बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मई। लावातारा निवासी किसान के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 5 लाख से अधिक की राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने आरोपी ठाकुर सिंह साहू के खिलाफ धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कराया है।
प्रार्थी के अनुसार उसके द्वारा ठाकुर सिंह साहू को अपना जमीन रेग पर दिया गया था, जिसके बाद आरोपी द्वारा उसके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कबीर नगर निवासी महेश कुमार अवस्थी ने बेरला थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम लावातरा निवासी ठाकुर सिंह साहू द्वारा 24 जनवरी 22 से 31 जनवरी 23 तक उसके किसान क्रेडिट चेक बुक में फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर कुल 5 लाख 19 हजार रूपये से अधिक का रकम का अहरण किया किया गया है। वर्ष 2017 से वह खेत को रेग पर लेता रहा है। जिसकी जानकारी आवेदक को दस्तावेज व पासबुक देखने के बाद हुआ है। प्रार्थी महेश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया गया है।
11 लाख से अधिक का लेनदेन
आरोपी द्वारा प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर कर 24 से 31 जनवरी 23 तक अलग अलग तिथियों में 2,62,270 रूपये का खाद एवं 8,50,000 रूपये कुल 11,12,270 रूपये निकाला गया था जिसमे से 5,93,120 रूपये बैंक में जमा किया गया था। शेष रकम जमा नहीं किया गया है। जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया।