धमतरी
पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक
28-May-2023 3:19 PM

धमतरी, 28 मई। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कारों हेतु वर्ष 2024 के लिए आगामी 16 अगस्त तक ऑनलाइन 222.श्चड्डस्रद्वड्डड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार के लिए पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश पोर्टल पर देख ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि केवल ऑनलाइन के जरिए भेजे गए आवेदन पर ही विचार किया जाएगा।