दुर्ग

गंदगी फैलाने वालों पर निगम सख्त
28-May-2023 3:25 PM
गंदगी फैलाने वालों पर निगम सख्त

निगम ने कचरा फैलाने पर 6 दुकानदारों के काटे 5500 सौ रुपये चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए निगम ने शहर के अंदर और बाहर साफ सफाई को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में अमले ने क्षेत्रो का सघन निरीक्षण किया,नजर पड़ते ही अमले ने देखा ओर दुकानदार को दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वालों को चेताया है।  किसी के प्रतिष्ठान के सामने गंदगी मिलने पर दुकानदार ही जिम्मेदार माना जाएगा।

आयुक्त ने अमले को दुकानदार दुकान के बाहर अगर गंदगी फैलाता है उन पर जुर्माना लगाने के लिए निर्देश दिए,आज इस कड़ी में स्वस्थ्य विभाग अमले के सफाई दरोगा सुरेश भारती ने बोरसी एवं विद्युत नगर चौक के आस पास के दुकान माँ बम्लेश्वरी फल से गंदगी फैलाने पर 1000 रुपये,शैलेन्द्र केशरवानी से 1000 रुपये,बबला तोडकर से 1000 रुपये, अमरजीत कुमार से 1000 रुपये, अनिल मराठे से 1000 रुपये के अलावा राजेश पांडेय से 500 रुपये इन दुकानदारों के द्वारा कचरा गंदगी फैलाए जाने पर कुल 5500 रुपए का जुर्माना राशि लिया गया।

साथ ही कार्रवाई के दौरान दुकानदारो को सख्त चेतावनी दी गई कि आदत न सुधारने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

आप लोग नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेकने के लिए प्रेरित करें व न मानने वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी करें और कार्रवाही निरन्तर जारी के लिए भी निर्देशित किया।शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपना सहयोग करने की अपील निगम ने की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news