दुर्ग

शहरी पथ विक्रेताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा सुरक्षा कवच
28-May-2023 3:53 PM
शहरी पथ विक्रेताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का  मिल रहा सुरक्षा कवच

भिलाई-चरौदा ननि ने तैयार की 947 शहरी पथ विक्रेताओं की सूची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 28 मई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत शहर के शहरी पथ विक्रेताओं की जानकारी संकलित करने की कार्यवाही की गयी है। जिसका उद्देश्य शहरी पथ विक्रेता एवं उनके परिवार के सदस्यों को शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण और जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना है।

महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार भिलाई-चरौदा निगम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत अब तक 947 शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इन 947 शहरी पथ विक्रेताओं में से 253 वेंडर्स का सोसियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तैयार करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया।

डे-एन.यू.एल.एम.  योजना का भिलाई-चरौदा निगम में मिशन प्रबंधक का कार्य निर्वहन करने वाले आदित्य भटनागर ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स को सोसियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग  से  मातृ वंदना योजना, श्रम योगी मानधन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा,, जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी एवं सहयोग इस सोसियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग के माध्यम से प्राप्त होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news