धमतरी

कातलबोड़ के समर कैंप में सिखाए गए स्मरण शक्ति विकास एवं नैतिकता के गुण
28-May-2023 4:01 PM
कातलबोड़ के समर कैंप में सिखाए गए स्मरण शक्ति विकास एवं नैतिकता के गुण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 मई। क्या कारण है कि समाज में दिनोंदिन नैतिकता का पतन होता जा रहा है, अधिकांश युवा नशे के आदी हो रहे हैं, बच्चे मां बाप का कहना नहीं मान रहे हैं,धन दौलत पद प्रतिष्ठा होने के बावजूद मनुष्य अशांत है, इन सभी बातों जवाब हमें ढुंढना होगा उक्त बातें जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने कातलबोड में साहू समाज द्वारा चलाए जा रहे कैरियर मार्गदर्शन शिविर में कहीं।

कुरुद विधान सभा अंतर्गत परिक्षेत्र साहू संघ बानगर एवं शिक्षक गणों के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई से 15 जुन तक हाई स्कूल परिसर कातलबोड में नि:शुल्क शैक्षिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कला, समाज सेवा, राजनीति एवं प्रशासन से जुड़े विशिष्ट जनों द्वारा पालको एवं बच्चों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। आयोजन से जुड़े शिक्षक मनोज साहू ने बताया कि चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर प्रबोधन प्रत्येक शनिवार को राज्य के विशिष्ट प्रबोधको द्वारा दिया जाता है।  कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन कक्षा नौवीं से बारहवीं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई हैं। इस समर केम्प में विधार्थियों को भाषा व गणितीय कौशल विकास, अभिव्यक्ति, चित्रकारी, आत्मविश्वास में वृद्धि, वेजिटेबल एवं थ्रेड पेंटिंग, कविता, कहानी वाचन, लेखन कौशल विकसित करने की विधि सिखाईं जा रही है । अब तक इसमें कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला पंचायत पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनंदन साहू, एसडीएम सोनाल डेविड, डाइड, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन,जीवन विद्या शिविर आदि मोटिवेशनल संस्थान से जुड़े लोगों ने तात्कालिक परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए बच्चों को सर्वांगीण विकास के उपाय बताया है । इस अवसर पर सरपंच सुनीता साहू, प्रेमचंद साहू, मिलन, भुनेश्वर, तेजन लाल, उत्तम साहू, बेनीराम, सोमन साहू, प्रभुलाल गंगबेर, चन्द्रहास साहू, कामराय, मोतीलाल, कौशल प्रसाद, रूपेश्वर, खिलेश्वर साहू, चिंताराम, तूकेश्वर, देवेंद्र साहू, डोमन बंजारे, मेघराज, रविंद्र साहू, प्रकाश चंद्राकर, सीताराम, रोहित, तेजराम साहू आदि  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news