रायगढ़

वीडियो फैलने के बाद बलवा का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मई। कापू थाना क्षेत्र में एक पटवारी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने के मामले में अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की बर्बर तरीके से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो उस व्यक्ति से मारपीट कर रहे लोगों को मना कर रहा है, लेकिन उन पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखता है और लोग उस व्यक्ति की लगातार पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
धरमजयगढ़ के अधिवक्ता नरसिंग मिश्रा, जो संबंधित पटवारी की ओर से कुछ मामलों में पैरवी कर रहे हैं, ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो में उनके क्लाइंट के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे कुछ आरोपियों की पहचान भी की। पुलिस के संबंधित अधिकारी के द्वारा इस मामले को सामान्य बताए जाने की बात पर उन्होंने हैरानी और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि वहां पर पुलिस की मौजूदगी में पटवारी के साथ कई लोगों के द्वारा बर्बर तरीके से मारपीट की गई है। मिश्रा ने बताया कि इस घटना में पटवारी काफी घायल हुए हैं और उन्हें रायगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्यूटी पर नहीं था पुलिसकर्मी - टीआई
इस मामले में कापू थाना प्रभारी आर एस नेताम ने कहा कि वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी कापू थाना क्षेत्र के लिप्ति गांव के निवासी टी आर खूंटिया हैं। उन्होंने बताया कि खूंटिया पुलिस विभाग में एसआई के पद पर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में पुलिस कर्मी की पोस्टिंग कापू थाने में हुई है, लेकिन अब तक उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर वर्दी में संबंधित पुलिस कर्मी की मौजूदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि शायद इत्तेफाक से वे वहां पहुंच गए होंगे।
धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त मामले के संबंध में बताया गया कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करते हुए देर शाम रात तक गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।