रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मई। रायगढ़ स्थानीय कोतरा रोड निवासी अधिवक्ता बृजलाल पटेल और फुल कुमारी पटेल की बेटी संयुक्ता पटेल को पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छब्बीसवें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. संयुक्ता पटेल द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंध डेवेलोपमेंट ऑफ नानोपार्टिकल एज केमिकल सेंसिंग प्रोब फॉर एनालीसिस ऑफ इन्वेर्न्मेंटल सेम्पल्स के विषय संदर्भ में उपाधि दी गई। उन्होंने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. दीपक सिन्हा (शास. नागार्जुन स्न्नातकोतर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छ. ग.) एवं प्रो. कमलेश के. श्रीवास ख्पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर (छ. ग.), के निर्देशन से पूर्ण किया।
संयुक्ता पटेल को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से पटेल समाज ही नहीं पूरे नगर में हर्ष व्यास है और लोगों ने संयुक्ता को बधाई दी है।