रायगढ़

पार्षद दंपत्ति ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार
28-May-2023 8:06 PM
पार्षद दंपत्ति ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

स्थानीय विधायक के नाम पर प्रताडि़त करने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 मई। बाहुबलियों के आतंक से पीडि़त रायगढ़ के पार्षद दंपति ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। यह दंपत्ति बाहुबलियों की प्रताडऩा और पुलिस के दबावपूर्ण रवैया से त्रस्त हो चुका है। दंपति का यह भी आरोप है कि उनके साथ जो भी घटनाएं हो रही हैं वह रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का नाम लेकर की जा रही है।

शहर के वार्ड नं. 34 के अंतर्गत आने वाले गांधी नगर वार्ड की भाजपा पार्षद दंपत्ति पुष्पा साहू पति निरंजन साहू ने कई संगीन आरोप रायगढ़ की पुलिस व्यवस्था पर भी लगाते हुए इच्छा मृत्यु की इजाजत राष्ट्रपति से मांगी है। इस दंपति ने हाल ही में जहर सेवन कर खुदकुशी की भी कोशिश की थी लेकिन समय रहते इलाज मिल जाने के कारण इनकी जान बच गई है, इतना सब कुछ होते हुए भी पुलिस महिला पार्षद से छेड़छाड़ एवं अपहरण की कोशिश करने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की है और ना ही पार्षद पति का हाथ तोडऩे वाले इन बाहुबलियों पर कोई कार्रवाई की गई है। आरोप यह है कि रायगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर सट्टा संचालक का फेवर कर रहे हैं और प्रताडऩा से तंग परिवार को रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाकर उन पर उल्टा ही गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी भी दे रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 34 की महिला भाजपा पार्षद पुष्पा साहू पति निरंजन साहू ने बीती रात कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों तथा पड़ोसियों के द्वारा उन्हें मेडिकल कालेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि महिला पार्षद पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा प्रताडि़त करने से परेशान थी और उस दिन जूटमिल थाने में इस आशय की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि इसी लगातार प्रताडऩा से तंग आकर महिला पार्षद और उसके पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उनसे बयान लेने के लिये रवाना हो गई थी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news