रायगढ़

फर्जी फायनेंस कंपनी बनाकर महिलाओं से करते थे ठगी
28-May-2023 9:31 PM
फर्जी फायनेंस कंपनी बनाकर महिलाओं से करते थे ठगी

ठग गिरोह के आधे दर्जन सदस्य 14 बाइक के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 मई। फर्जी फायनेंस कंपनी बनाकर महिलाओं से ठगी करने वाले आधे दर्जन आरोपियों को 14 बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्र में शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह जिले के भीतर थाना बरमकेला एवं सरिया क्षेत्र के गांव में जाकर कम पढ़े लिखे एवं भोले भाले महिला एवं पुरूषों को लोन दिलाने के नाम पर उनके आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, उनका एक एक पासपोर्ट फोटो लेकर चले आते थे तथा उक्त दस्तावेज के आधार पर ऑटो फायनेंस के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ऑटो सेन्टर के मैनेजर से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर एवं दस्तावेजों में कूटरचना कर ग्रामीणों के दिये गये कागजात के आधार पर स्वयं से ऑटो लोन फायनेंस करा लेते थे तथा फायनेंसशुदा बाइक, स्कूटी को स्वयं ऑटो सेन्टर शो रूम से निकालकर स्वयं रख लेते थे तथा उक्त मोटर साइकिल को स्वयं का है बताकर ग्रामीण इलाकों में भोले भाले नागरिकों को कम दामों में बेचने का प्रयास करते थे।

प्रार्थिया सुभाषिनी सिदार निवासी हेडसपाली थाना बरमकेला तथा अंबिका यादव निवासी सरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पास अभी कोई मोटर सायकल नहीं है तथा वे किसी भी प्रकार का मोटर सायकल फायनेंस नहीं कराये हैं, फिर उनके घरों पर डाक के माध्यम से फायनेंसशुदा मोटर सायकलों को आरसी बुक कार्ड एवं फायनेंस कंपनी के नोटिस उनके घरों पर आ रहे हैं। उक्त रिपोर्ट पर थाना बरमकेला तथा थाना सरिया में धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त फर्जीवाड़े के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देशन में तथा उप पुलिस शीक्षक मनीष कुमार कुंवर के नेतृत्व में इस तरह जिले के भीतर हो रही फर्जी फायनेंस की खुलासा एवं आरोपियों की पतासाजी तथा अपराध विवेचना हेतु थाना बरमकेला एवं थाना सरिया पुलिस तथा जिले के सायबर सेल की संयुक्त टीम को फर्जीवाड़ा गिरोह के 6 आरोपियों से 14 फर्जी फायनेंसशुदा मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार आरोपी सेतराम चौहान, कार्तिक राम चौहान, दीपक पटेल के द्वारा - 4 जिले के भीतर एवं बाहर जिला महासमुन्द एवं रायपुर क्षेत्र में भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नागरिकों के नाम से फर्जी ऑटो फायनेंस करा लिया गया है, उक्त संबंध मे भी जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news