कोण्डागांव

92 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मिरमिण्डा, करमरी व ओटेन्डा में 92 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया व 15 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों व ग्राम वासियों को बताया कि छग की जनता से मिले आशीर्वाद के बाद 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को उनके हक का वनाधिकार पत्र प्रदाय करने को लेकर काफी गम्भीर है। पूर्व की भाजपा सरकार ने लगभग 5 लाख से ज्यादा वनाधिकार पत्र के आवेदनों को खारिज कर दिया था, जिसके कारण कई वर्षों से वनभूमि में काबिज अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, अनु जाति, अनु जनजाति वर्ग के हितग्राही वनाधिकार पत्र से वंचित हो गए थे, लेकिन छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार बनने के बाद सभी आवेदनों का नए सिरे से जांच करवाने का काम छग की कांग्रेस सरकार ने प्रारम्भ किया और आज न केवल अनुसूचित जनजाति के बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनु जाति, सामान्य वर्ग के भी लोग जो वनाधिकार पत्र के हकदार हैं, उनको वनाधिकार पत्र प्रदाय करने का काम कर रही है और केवल यही नहीं वनाधिकार पत्र के हितग्राहियों से भी अपनी चुनावी घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य कर रही है और आज आप सभी को पता है कि पूरे देश में केवल छग राज्य ही है, जहां धान उत्पादक किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2640 रु प्रति क्विंटल मिल रहा है।
वर्तमान में प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है, वहीं आने वाले समय में अब छग की कांग्रेस सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। आज वनाधिकार पत्र मिलने से सभी हितग्राहियो में खुशी की लहर है और सभी हितग्राही उनकी इस वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने के लिए भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के पश्चात वे कलार समाज ब्लाक इकाई माकड़ी के द्वारा ब्लाक मुख्यालय माकड़ी में अयोजित वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि रामकुमार कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष शंकर मंडावी,विधायक प्रतिनिधि सगराम मरकाम,गजेंद्र राठौर,जिला पंचायत सदस्य रमिला ब्रम्हा मरकाम,हेमलाल बघेल,जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू,सरपंच हेमलाल वट्टी, शानू नेताम,मण्डल अध्यक्ष सोमनाथ कोर्राम, देवचंद,लछना बघेल,रमेश मरकाम,मदन भरद्वाज, विक्की मण्डल सहित हितग्राही, सरपंच,पंच व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।