कोण्डागांव
एसपी का तबादला, दी विदाई
28-May-2023 9:54 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मई। आज सर्किट हाउस कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का स्थानांतरण कोंडागांव जिला से कांकेर जिला होने पर होने पर पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल देकर विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, सदस्य अमृत लाल देवांगन और सदस्य लखमु राम नेताम उपस्थित रहे।