बस्तर

दूसरे ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बालेंगा के पास शनिवार की देर रात दो ट्रेलर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों ही ट्रेलर में आग लग गई। इसमें एक ट्रेलर ड्राइवर के आग की चपेट में जलकर मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रेलर चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि हल्के धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई।
बस्तर थाने के टीआई ने बताया कि रायपुर-जगदलपुर हाइवे पर बालेंगा के पास दो ट्रेलरों में सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग लग गई, जिसकी वजह से एक ट्रेलर ड्राइवर के जल जाने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और हाइवे को पुन: चालू करवाया गया। ट्रेलर नम्बर आदि से मृतक और वाहन मालिकों की पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है।