बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मई। सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की नक्सलियों ने डंडा व चाकू मारकर हत्या कर दी, वहीं मृतक के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है, जिसमें युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप भी लगाया है।
परिजनों ने बताया कि युवक को घर से उठाया और फिर घर के सामने ले जाकर पहले डंडे से खूब पीटा और फिर धारदार हथियार से पेट में चाकू मार उसकी हत्या कर दी और शव को छोड़ चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
चिंतागुफा के रहने वाले युवक गणपति सेठिया की नक्सलियों ने शनिवार की रात हत्या कर दी। गणपति शनिवार की रात अपने घर पर मौजूद था। उसके साथ उसकी पत्नी रेवती व बेटी ज्योति भी साथ में थे, इसी दौरान करीब 4 से 5 की संख्या में नक्सली उसके घर पहुंचे। जिसे जबरदस्ती घर से निकाला। फिर अपने साथ घर के बाहर लेकर गए। जहां उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया। फिर लाठी-डंडे से बेहरमी से पिटाई की। जिसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी।
वारदात के बाद नक्सलियों ने रात में ही शव को छोडक़र चले गए, परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस रविवार की सुबह मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।