रायपुर

पीएससी के खिलाफ पखवाड़े भर में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन
29-May-2023 2:21 PM
पीएससी के खिलाफ पखवाड़े भर में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ा खुलासा भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई। 
प्रदेश भाजपा अगले पखवाड़े भर में पीएससी के खिलाफ एक बड़ा घेराव आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। इसमें पार्टी से इतर उन अभ्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो भाईभतीजावाद के चलते सफल नहीं हो पाए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक इस प्रदर्शन की रूपरेखा तय कर ली गई है। अब केवल संगठन की अनुमति का इंतजार है। प्रभारी ओम माथुर के बस्तर से लौटने पर हरी झंडी दे दी जाएगी और तिथि भी तय कर ली जाएगी।

संगठन ने घेराव के लिए बिंदु भी तय कर लिए हैं। इनमें सबसे अहम पीएससी अध्यक्ष पर महाभियोग लाने, सीबीआई जांच, आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक को निलंबित करने के साथ इन दोनों पदों पर न्यायिक सेवा के अफसरों को नियुक्त करना प्रमुख है। इनके साथ ही भाजपा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सफल लोगों की 10 वीं से पीएससी तक की सभी अंक सूचियां और नेता अफसरों के साथ संबंधों को भी अपलोड करेगी। यह भी खुलासा किया जाएगा कि पिछली बार जिन्होंने प्रीलिम्स में असफल रहे थे वो कैसे इस बार चयनित हुए। 

पार्टी ने यह भी खुलासा करने की बात कही है कि नेता,अफसर के पुत्र, पुत्रियों,दामाद,बहु के चयन में पैसे की कितनी भूमिका रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें दो वरिष्ठ अफसरों की अहम ऱोल रहा है। बहरहाल इस घेराव में भाजयुमो, एबीवीपी के  50 हजार से 1 लाख कार्यकर्ता को एकत्रित करने की योजना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news