बलौदा बाजार
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मई। खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन में संलग्न वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते अब तक करीब 15 हाईवा व ट्रैक्टर जब्त कर संबंधित थानों में रखा गया है। इस संबंध में खनिज निरीक्षक भूपेंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा क्रमांक सीजी 10 10 ए एस 7001 सीजी 10 ए एस 7010 सीजी 23 3617 सीजी 04 एनके 7819 सीजी 07 बीसी 5770 को बिना पिटपास के अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर लवन थाना में जब्त कर रखा गया है। वहीं हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 22 पी 9080 सीजी 22 एस 2214 को अवैध रूप से चूना पत्थर परिवहन करते हुए जब्त कर थाना सुहेला के सुपुर्द किया गया है।
गुरुवार की रात को हाइवा क्रमांक सीजी 04 पीवी 8974 सीजी 04 एमजे 4019 के अतिरिक्त एक अन्य हाईवा को चिखली रेत घाट से बिना पिटपास अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर थाना गिरधपुरी के सुपुर्द किया गया है।
गुरुवार के ही रात पलारी क्षेत्र हाइवा क्रमांक सीजी 04 पीडी 24 21 वा सीजी 22 डब्ल्यू 6509 के अलावा डोंगरीडीह घाट से एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसमें दोनों हाईवा को पलारी थाना में सुपुर्द किया गया और ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है शनिवार को अवैध रूप से खनिज के परिवहन कार्य में संलग्न एक ट्रैक्टर को जब्त कर सुहेला थाना परिसर में सुपुर्द किया गया।