बलौदा बाजार

घिरघोल गौठान में समूह की महिलाएं कर रही हैं सब्जियों की खेती
29-May-2023 2:52 PM
घिरघोल गौठान में समूह की महिलाएं कर रही हैं सब्जियों की खेती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मई। 
विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिरघोल गौठान में जय अंबे महिला स्व सहायता समूह एकजुट होकर भिंडी,कोहड़ा, बरबटी ,गवार फली, जिमी कांदा, करेला ,बैगन, प्याज, चेच भाजी ,कांदा भाजी, अमारी भाजी, लाल भाजी, खेड़ा, भुट्टा ,केला, विभिन्न प्रकार की सब्जियों खेती गौठान बाड़ी में किया जा रहा है, इसके अलावा गौठान में 140 नग मुर्गी पालन,वर्मी खाद निर्माण का कार्य भी हो रहा है ।सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना से महिलाओं को वित्तीय मदद के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं। 

गौठान में गौ माता के लिए पशु शेड,बरसात में चारा के लिए पर्याप्त मात्रा में पैरा कट्टी किया गया है, घास व पानी की व्यवस्था है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत घिरघोल सरपंच राजकुमारी हेम कुमार साहू गौठान में इन सभी कार्यों का शत प्रतिशत निष्पादन किया जा रहा है एवं महिलाओं को सहयोग किया जा रहा है, ताकि गांव की महिला समूह आर्थिक रूप से संपन्न हो सके। उक्त गौठान में 214 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है, जिससे कुल 87 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर सहकारी सोसायटी में दिया जा चुका है। जिससे समहू ने 87 हजार रूपये का बिक्री कर चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news