दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 मई। नेशनल स्कूल दुर्ग से सेवानिवृत शिक्षक जेवरा सिरसा निवासी नीलकंठ अग्रवाल ने अपने सुभाष नगर दुर्ग निवास से अपने पुत्र मनीष, पालेश्वर,आलोक एवं पुत्री सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में अपना देहदान का संकल्प लेकर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, मंगल अग्रवाल, रितेश जैन, सुरेश जैन, उज्जवल पींचा को सौंपी
श्री नीलकंठ अग्रवाल के पुत्र पालेश्वर ने कहा उनके पिता की कई सालों से इच्छा थी कि उनके जाने के बाद उनका शरीर समाज के कल्याण हेतु काम आए और आज नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से उनकी इच्छा पूर्ण हुई,हम चाहते हैं कि हमारे पिता दीर्घायु हों पर हमारा परिवार उनकी देहदान कि इच्छा जरूर पूर्ण करेगा ताकि उनके शरीर से मेडिकल के छात्रों को रिसर्च में मदद मिल सके।
मंगल अग्रवाल ने कहा अग्रवाल परिवार मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। अत:मेडिकल के छात्रों के परेशानी समझता है, नीलकंठ अग्रवाल के देहदान कि घोषणा से समाज में सकारात्मक सन्देश जाएगा एवं लोग देहदान व नेत्रदान हेतु जागरूक होंगे।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य उज्जवल पींचा ने कहा, हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9827190500 / 9340007904 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,सूरज साहू, मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने नीलकंठ अग्रवाल के निर्णय कि सराहना कि व अग्रवाल परिवार को साधुवाद दिया।