दुर्ग

भिलाई नगर, 29 मई। नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार डबरापारा, भिलाई-3 में शनिवार को आधार अपग्रेडेशन एवं आयुष्मान पंजीयन कराये जाने दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। भिलाई चरौदा निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर ने जानकारी देते हुये कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी नागरिकों को चिकित्सा सुविधा कवच के दायरे में लाने के उद्देश्य से पंजीयन व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है। इस कार्य में आधार की भी आवश्यकता होती है, इसलिए आधार पंजीयन एवं अपग्रेडेशन शिविरों का भी आयोजन किया गया है। वार्ड क्र. 12 में आधार-आयुष्मान पंजीयन के दौरान बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति दर्ज की गई। आयुष्मान कार्ड के लिए निगम आपरेटर चुम्मन साहू, योजना से डागेश्वर साहू तथा आधार पंजीयन अपग्रेडेशन हेतु सत्यजीत मंडल एवं पवन सोनी ने कार्य संपादित किया।