धमतरी

नियम व परंपरा की शुभारंभ में अग्रिम भूमिका निभाता है साहू समाज-रंजना
29-May-2023 4:05 PM
नियम व परंपरा की शुभारंभ में अग्रिम भूमिका निभाता है साहू समाज-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 मई। धमतरी विधानसभा शहरीय क्षेत्र के अंतर्गत बठेना वार्ड के साहू पारा में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहू समाज पूर्व जिला महासचिव विजय साहू, वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम, शहर तहसील साहू समाज अध्यक्ष रोहित साहू, भाजपा स्वच्छता प्रमुख शिव दत्त उपाध्याय, जिला साहू संघ अंकेक्षक नरेंद्र साहू की उपस्थिति में विधायक के द्वारा मां कर्मा की पूजा अर्चना करते हुए महाराज के मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया गया।

समस्त अतिथियों ने साहू समाज के आराध्य भक्त माता कर्मा, राजिम भक्तिन दाई, तेलीनसत्ती माता, दानवीर भामाशाह, भुनेश्वरी दाई, सत्यनारायण बाबा के जयकारे लगाए। बठेना वार्ड साहू समाज के द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि समाज में नियम एवं परंपरा की शुरुआत में अग्रिम भूमिका साहू समाज निभाती है। बठेना वार्ड के दो प्रमुख मांग मैदान समतलीकरण कार्य एवं साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य दोनों ही आज पूर्ण हो रहा है, इसके लिए समस्त वार्डवासियों को बधाई।

विधायक ने कहा कि विपक्ष में रहकर संघर्ष कर क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए भरसक प्रयास किया जिसमें कामयाबी मिली, सदैव मुझे बड़ों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद, क्षेत्र की जनता का स्नेह मिला हैं, जो मुझे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती है। साहू संघ जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि विधायक के प्रयास से अनेक कार्य क्षेत्र में किए हैं जो स्वर्णिम है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार तेली समाज की बेटी विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुनी गई है, यह समाज के लिए गौरवशाली क्षण है, और समाज के लिए उपलब्धि है क्षेत्र में जहां-जहां निर्माण कार्य की मांग रही है, वह विधायक के प्रयास से पूर्ण हुआ है, विधायक की सक्रियता का परिणाम है कि बरसों पुरानी बठेना वार्ड के साहू पारा में समुदायिक भवन जो पूर्ण हो रहा है, यह भवन सबके लिए उपयोगी होगा।

साहू समाज के पूर्व जिला महासचिव विजय साहू ने बताया कि यह सामुदायिक भवन सिर्फ एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी समाज के लिए उपयोगी होगा जहां पर चिंतन मनन कर समाज को आगे ले जाने के विषय पर चर्चा होगी और वार्ड की साफ सफाई और स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जन सेवा करते हुए विधायक आज नारी शक्ति की पहचान है इस नारी शक्ति को आगे बढ़ाने सर्वप्रथम भाजपा ने टिकट दिया और चुनाव जीतकर रंजना साहू ने नया कीर्तिमान हासिल किए, भारतीय जनता पार्टी ने पुन: नवीन दायित्व देते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया और अब विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुना जाना यह दर्शाता है कि हमने सही नेतृत्व करने वाली सक्षम नारी शक्ति को आगे बढ़ाया है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित साहू, पुरुषोत्तम कोसरिया, वेद राम साहू, आशीष साहू, रोहित साहू, बाबा साहू, भानु चंद्राकर, माखनलाल, शिवलाल, विजय साहू, पूनाराम साहू, श्याम लाल साहू, राधेश्याम साहू, निर्मला साहू, नीलिमा साहू, लोकेश कुमार साहू, खेमेश्वरी साहू, हेमा साहू, गायत्री साहू, महेश्वरी साहू, दीपक साहू, पवन साहू, गणेश साहू, शिव राम साहू, ईश्वर साहू, रेखा साहू, उमा साहू ,गणेशी बाई साहू ,मित्रता साहू, बुधियारीन साहू , श्यामा साहू, गायत्री साहू, संजय साहू, शत्रुहन साहू दीपक साहू , नरसिंग साहू सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news