दुर्ग

सिविक सेंटर में देर रात तंदूर इंचार्ज को डंडे से पीटा, जान से मारने की दी धमकी
29-May-2023 4:07 PM
सिविक सेंटर में देर रात तंदूर इंचार्ज को डंडे से पीटा,  जान से मारने की दी धमकी

दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 मई। शादी पार्टी में केटरिंग के दौरान तंदूर इंचार्ज के साथ सेक्टर-10 निवासी दो लोगों ने देर रात जमकर मारपीट की और उसे बांस के डंडे से खूब मारा। रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

एएसआई सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि क्वार्टर 2सी, सडक़-55 सेक्टर 6 तेलुगु मोहल्ला निवासी ए. अजय ने देर रात थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात्रि सिविक सेंटर स्थित इंजीनियरिंग भवन में शादी पार्टी में वह तंदूरी बनाने गया था। शादी की पार्टी रात 2 बजे तक चली।

 इसी दौरान भवन के बाहर खड़े सेक्टर-10 निवासी टिल्लू प्रधान ने अजय को आवाज देकर खाना देने के लिए बुलाया। टिल्लू के साथ उसका दोस्त कुट्टी, दिनकर सहित अन्य लोग भी थे।

 अजय खाना लेकर पहुंचा ही था कि कुट्टी और दिनकर उससे गाली गलौज करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का और बांस के डंडे से मारपीट की। अजय के गाल, हाथ और कोहनी में चोट आई है। इस दौरान ए. रमेश, डी. सूरज एवं अन्य काम करने वालों ने बीच बचाव कर अजय को छुड़वाया।

रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी कुट्टी निवासी सेक्टर-10 सडक़-10 भिलाई और दिनकर निवासी रूआबांधा बस्ती के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट