दुर्ग

बुनकर सहकारी समितियों के प्रबंधकों को दिया प्रशिक्षण
29-May-2023 4:12 PM
बुनकर सहकारी समितियों के प्रबंधकों को दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 मई। जिला सहकारी संघ मर्यादित दुर्ग के तत्वाधान में गुरुवार को दुर्ग जिले की बुनकर सहकारी समितियों के प्रबंधकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुनकर संघ भवन दुर्ग में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960, नियम 1962 एवं पंजीकृत उपविधियों के महत्वपूर्ण एवं उपयोगी प्रावधानों के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग  अवधेश मिश्रा एवं सहायक संचालक हाथकरघा  राजू कोल्हे विशेष रूप से आमंत्रित थे। उप पंजीयक श्री मिश्रा द्वारा अंकेक्षण, निर्वाचन, वार्षिक आमसभा एवं वार्षिक पत्रक तैयार करने के संबंध में विशेष रूप से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक  एस.एस. महापात्र, श्रीमती शोभा गुप्ता एवं विकासखण्ड दुर्ग, धमधा एवं पाटन के सहकारिता विस्तार अधिकारी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news