धमतरी
सडक़ दुर्घटना से मृत व्यक्ति के परिजनों से मिलने पहुंची विधायक
29-May-2023 4:22 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मई। विगत 23 मई को ग्राम घोटगांव के गौठान के पास हुए सडक़ दुर्घटना में दो बाईक आपस में टकराने से तीन युवकों की मृत्यु हो गई, जिसमें भीषण नेताम पिता सुखदेव नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा एवं लेखराम मरकाम पिता सियाराम मरकाम उम्र 30 वर्ष एवं कौशल सोनवानी पिता जगत सोनवानी उम्र 30 वर्ष ग्राम मुकुन्दपुर की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव उनके परिजनों से मिलने पहुंचीं।
विधायक महोदया ने मृतक के परिवार को 05 - 05 हजार की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, सविता सोन प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, लखन लाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अन्य ग्रामवासी शामिल थे।