बलौदा बाजार
गुणवत्ता में कमी मिली है, ठेकेदार को हिदायत दी गई-ईई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मई। जिले के पलारी ब्लॉक के कोदवा से बोहरडीह तक करीब 12 किलोमीटर नहर वितरक क्रमांक 4 में लाइनिंग का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए 9 करोड़ रुपए शासन ने स्वीकृत किए हैं, ताकि नहर में कांक्रीटीकरण हो जाने से किसानों को फसल के लिए समय पर पानी मिल जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पूरा काम गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। सीमेंट गिट्टी और रेत की मात्रा ठीक नहीं डाली जा रही है। लटेरा के सरपंच रवि बंजारे और हरिनभ_ा सरपंच सुखदास बंजारे व ग्रामीणों ने पूरे निर्माण को उखाड़ कर दोबारा बनाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञात हो कि वितरक क्रमांक 4 टेल एरिया के गांव में पानी पहुंचाने का काम करता है। यहां के किसानों को कभी समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता। जिसके कारण किसान आंदोलन तक कर चुके हैं।
सिंचाई के समय जगह-जगह नहर को काट देने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता। जिससे आसपास के गांव में पानी सिंचाई को लेकर काफी तनाव रहता है। जिसके लिए प्रशासन और पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने जाना पड़ता है, इन्हीं सब हालातों को देखते हुए नहर में माइनिंग कार्य कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण घटिया हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर लाइनिंग के कार्य में इतना घटिया किया जा रहा है। जिसमें सीमेंट के नाम पर तो सिर्फ पॉलिश लगाई जा रही है। पूरे निर्माण में रेत और मिट्टी की मात्रा इतनी कम है कि एक बारिश या नहर के पानी में पूरा लाइनिंग टूट जाएगी।
लटेरा के सरपंच राजू बंजारे ने कहा कि इससे अच्छा तो मिट्टी की ही नहर है, जो मजबूत है। यह तो केवल नाम मात्र का काम हो रहा है। फसल की सिंचाई का समय आता है तो टेलएरिया के गांव में पानी नहीं पहुंचता तो काफी विवाद होता है। कई गांव वाले के बीच काफी तनाव भी हुआ, इसलिए लाइनिंग का काम स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि तत्काल घटिया निर्माण बंद हो नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ठेकेदार को दी गई है हिदायत- ई ई
इस संबंध में जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार के ई ई श्री राही ने कहा कि लाइनिंग कार्य में गुणवत्ता में कमी पाई गई है। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि वह काम में गुणवत्ता का ध्यान रखें। लोगों की शिकायत मिलने पर वे खुद निर्माण कार्य देखकर आए हैं। गलत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे काम में दो करोड़ भी खर्च नहीं होंगे
हरिनभट्टा सरपंच सुखदास बंजारे, देव कुमार बोहारडीह, मनोज साहू आदि ग्रामीणों ने कहा कि 9 करोड़ का उक्त निर्माण कार्य में दो करोड़ भी खर्च नहीं होगा। इतना घटिया निर्माण किया जा रहा है। सभी निर्माण को तोडक़र दोबारा गुणवत्ता के साथ काम कराया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।