बलौदा बाजार

स्पेशल टीम ने पकड़ा बड़ा जुआ फड़, 15 पकड़ाए
29-May-2023 7:14 PM
स्पेशल टीम ने पकड़ा बड़ा जुआ फड़, 15 पकड़ाए

11 दोपहिया-14 मोबाइल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,  29 मई।
थाना राजादेवरी क्षेत्र के ग्राम गोलाझर झरिया बांध में कल जुआ फड़ पर स्पेशल टीम ने छापा मार। मौके पर 15 जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस ने एक लाख से अधिक नगदी तथा पत्ती ताश जब्त किया गया। साथ ही मौके से आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल एवं 14 मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वनांचल क्षेत्र में जुए का बहुत बड़ा फड़ की सूचना मिल रही थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से तथा सरहदी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं महासमुंद से भी काफी अधिक संख्या में लोग जुआ खेलने आते थे तथा इस जुए के फड़ में लाखों रुपयों की महफिल सजती थी।

इस बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ करने एवं जुआरियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में एक विशेष योजना बनाई गई, जिसके तहत अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला चौकी प्रभारी गिरौदपुरी के साथ आसपास के थानों एवं रक्षित केंद्र बलौदाबाजार के पुलिस बल द्वारा जुआ रेड कार्रवाई करने की योजना बनाई गई।

योजना अनुसार 28 मई को थाना राजादेवरी क्षेत्र के ग्राम गोलाझर झरिया बांध में जुआ रेड कार्रवाई की गई। जिससे जुआरियों को भागने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला।  मौके पर कुल 15 जुआरियों को पकड़ा गया।

 पुलिस बल द्वारा सभी आरोपी जुआरियों एवं जुआ फड़ स्थल का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा कुल 1,06,070 की बड़ी रकम तथा 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।

साथ ही मौके से जुआ खेलने वाले आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल एवं 14 मोबाइल भी बरामद किया गया है। सभी आरोपी जुआरियों को गिरफ्तार कर इन सबके विरुद्ध थाना राजादेवरी में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों में परमानंद नायक (38) सुखरी थाना राजादेवरी, बद्रीप्रसाद टंडन (44) मटिया चौकी गिरौदपुरी, बिहारी लहरे (33) धाराशिव जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, वीरेंद्र कुमार (44) ग्राम बया, सुखलाल लहरे (29) धाराशिव, दिनेश कुमार साहू (29) धाराशिव, देवराज नाग (27) बड़े टेमरी महासमुंद, बृजलाल (56) मुड़पार, निराकर (46) बड़े टेमरी, दयासागर भोई (30) बड़े टेमरी, देव प्रसाद उर्फ गोलू (27) गिधौरी, ग्वाल यादव (35) थरगांव जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुलेश कुमार चौहान (25) निठोरा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, रामेश्वर पटेल (25) गिधौरी, राकेश कुमार भारद्वाज (35) मटिया चौकी गिरौदपुरी को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news