रायगढ़

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
29-May-2023 9:01 PM
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 मई। पत्नी की चरित्र शंका के बाद उपजे विवाद के बाद चाकू मारकर युवक की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कल दोपहर धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम बरतापाली में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या किये जाने की सूचना थाना धमजयगढ़ को प्राप्त हुई। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर तत्काल मौके के लिये स्टाफ के साथ रवाना हुए ग्राम बरतापाली में जानकारी मिली कि गांव के जोहित राम राठिया (30) को गांव के ही कंचन सिंह राठिया (40) द्वारा झगड़ा, मारपीट के बीच चाकू से जोहित पर हमला कर हत्या के बाद से फरार है।

थाना प्रभारी द्वारा मर्ग जांच कार्रवाई के साथ ही इलाके में आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये स्टाफ लगाये जिनके द्वारा भागने की फिराक में लुक छिप रहे आरोपी कंचन सिंह राठिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मृतक के नजदीकी रिस्तेदारों से पूछताछ में आरोपी कंचन सिंह राठिया द्वारा उसकी पत्नी के चरित्र शंका को लेकर कंचन राठिया द्वारा जोहित राठिया से झगड़ा विवाद, मारपीट कर जोहित की चाकू से हत्या की बात सामने आ रही है।

घटना को लेकर मृतक जोहित राम राठिया पिता इंदल साय (30) ग्राम बरतापाली के चचेरे भाई गजरूप सिंह राठिया (37) निवासी ग्राम बरतापाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि  27 मई की दोपहर घटना की सूचना पाकर गांव के त्रिलोचन के घर जाकर देखा चचेरा भाई जोहित राम राठिया, त्रिलोचन राठिया के घर आंगन में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके हाथ एवं पसली के पास चाकू जैसा हथियार से चोट के निशान थे। जोहित की भाभी बिमला बाई राठिया से पूछने पर बताई कि कंचन सिंह राठिया और जोहित राम राठिया दोपहर करीब 01.30 बजे त्रिलोचन राठिया के घर आंगन में विवाद हो रहा था। कुछ समय बाद त्रिलोचन के आंगन में जोहित मृत पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पीएम के लिये भेजे और मौके से फरार आरोपी कंचन राठिया की पतासाजी कर गांव के समीप घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिये जिससे घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने पकड़े की जब्ती की गई है।

गिरफ्तार आरोपी आरोपी कंचन सिंह राठिया पिता नारिजन साय राठिया (40) रायगढ़ को हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news