दन्तेवाड़ा
पद्मनाभ ने संभाला एनएमडीसी किरंदुल के प्रमुख का पदभार
29-May-2023 9:04 PM

विभिन्न विभागों व श्रमिक संघों ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 29 मई। एनएमडीसी की वृहद परियोजना किरंदुल में पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों एवं श्रम यूनियनों ने श्री नाईक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसी कड़ी में सोमवार को कार्मिक विभाग के प्रमुख बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ श्री नाईक, मुख्य महाप्रबंधक को उनके कार्यालय में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात करवाकर परिचय करवाया। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ में नए परियोजना प्रमुख पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक का स्वागत किया।