कोण्डागांव
श्रीराम मंदिर का होगा भव्य निर्माण
29-May-2023 10:11 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मई। कोंडागांव में श्री राम मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन आज प्रात: 11 बजे हुआ। समिति के सदस्य समस्त व भक्त भारी संख्या में उपस्थित रहे।
भक्तों ने राम मंदिर के निर्माण की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत दिनों से राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश हो रही थी और आज वह घड़ी आ गई।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर कोंडागांव का ह्रदय स्थल है और राम मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति ऐसे लगता है कि प्रभु राम स्वयं यहां विराजमान है। यह मंदिर बहुत ही शक्ति स्वरूप मन्नत पूर्ण मंदिर है, इसके नवनिर्माण पर कोंडागांव के भक्तों ने खुशी जाहिर की।