दन्तेवाड़ा

नए एसपी गौरव राय ने संभाला पदभार
29-May-2023 10:14 PM
नए एसपी गौरव राय  ने संभाला पदभार

 दंतेवाड़ा, 29 मई। दंतेवाड़ा जिले के नए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने पदभार ग्रहण किया। नए पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम होने विधिवत पारंपरिक सलामी दी गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप और निवर्तमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्टार पिनिंग सेरेमनी अंतर्गत नए पुलिस अधीक्षक गौरव राय को स्टार लगाया। सिद्धार्थ तिवारी और कमलोचन कश्यप ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गौरव राय को शुभकामनाएं दी।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत गौरव राय ने जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट