रायगढ़

चोरी की मोबाईल खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवक पकड़ाए
30-May-2023 2:25 PM
चोरी की मोबाईल खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवक पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 मई। 
रायगढ़ जिले के चर्चित पर्यटक स्थल पचधारी नहाने आने वाले लोगों का मोबाईल चोरी कर उसे खपाने के लिये ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों युवकों के पास से 5 मोबाईल जब्त किया है, जब्त मोबाईल की कीमत 50 हजार रूपये बताई जा रही है।  

जानकारी के अनुसार रविवार को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लडक़े बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास ओप्पो, विवो कंपनी की मोबाइलों को सेकंड हैंड मोबाइल बताकर काफी सस्ते दाम में बेचने का सौदा कर रहे हैं, मुखबिर ने बताया कि दोनों लडक़े संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, उनके पास रखी हुई मोबाइल चोरी की हो सकती है।
थाना प्रभारी द्वारा केवडाबाड़ी बस स्टैंड की ओर पेट्रोलिंग कर रहे थाने की पेट्रोलिंग को जाकर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया। कोतवाली पुलिस की टीम बड़े रामपुर मेन रोड पर मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार दोनों संदिग्ध लडक़ों को घूमते हुए हिरासत में लिया, जिनके पास पांच मोबाइल रखे मिले। संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना उन्होंने अपना नाम आकाश चौहान और सूरज लहरे बताया जिनसे मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने बताया  कि पिछले चार-पांच दिनों से वे पचधारी डैम नहाने जाने वालों पर निगाह रखते हैं और मौका देखकर दोनों मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

आरोपी आकाश चौहान से 01 ओप्पो, 01 विवो और 01 रियल मी कंपनी की मोबाइल तथा आरोपी सूरज लहरे के पास से ओप्पो कंपनी की 02 मोबाइल कुल 5 मोबाइल कीमत करीब 50 हजार का जब्त किया गया है। थाना कोतवाली ने आरोपी आकाश चौहान (22), सुरेश लहरे (24) रायगढ़ के पास चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(14) सीआरपीसी 379, 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news