बलौदा बाजार

अनाज दुकान में लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
30-May-2023 2:26 PM
अनाज दुकान में लाखों की  चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भाटापारा, 30 मई।
अनाज दुकान में लाखों रूपये का चोरी करने वाले निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरी में शामिल एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर बालसंपे्रक्षण गृह भेज दिया गया।

भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से  अनाज दुकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली। आरोपी के कब्जे से चोरी किये रकम मे से नगदी रकम 2,65,000 रूपये एवं चोरी किये रकम 35,000 रू का समान कुल जुमला 3,00,000 को जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनीष मंधानी निवासी सदर वार्ड भाटापारा ने थाना भाटापारा शहर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 मई को सुबह 11 बजे  दुकान आकर खोला तो देखा की मेरे दुकान के अंदर बने ऑफिस केबिन का कांच टूटा हुआ था ऑफिस केबिन मे बने दराज टूटा पड़ा था, उसमें रखे नगदी तीन लाख रूपया नही था एवं दराज में रखे  मोबाईल एवं केबिन में लगे सीसीटीवी का डीवीआर व एक पेन ड्राइव और एक बीजी साफ्टवेयर का डोंगल नहीं था। दुकान के उपर जाकर देखा कोई अज्ञात चोर कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना दौरान सी. सी. टीवी फुटेज एवं भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा के आधार पर चोरी गए माल मुलजिम का पता साजी किया जिसमें आस पास के लोगों की सी सी टीवी फुटेज दिखाने पर अम्बे ट्रेडर्स मे काम करने वाले राम प्रसाद उर्फ छोटू ध्रुव एंव अपचारी बालक का होना बताया, जिसके आधार पर माल मुलजिम का पता तलाश किया।

नाबालिग आरोपी का पता चलने पर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। उसके कब्जे से नगदी रकम 30,000/रुपए एवं एक ग्रे रंग का टच स्किन मोबाईल 01 प्लस मोबाईल को लाकर पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त किया।   नाबालिग आरोपी को  24 मई को विधिवत संरक्षण में लेकर सूचना परिजनों को दिया गया।

प्रकरण में फरार आरोपी रामप्रसाद (22 वर्ष) भाटापारा को पता तलाश करने पर आरोपी के मिलने पर पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करते चोरी किए गए रकम में से नगदी रकम 2,35,000 रू एवं 35,000 रू का 2 मोबाईल, स्मार्ट वॉच, पॉवर बैंक, खरीदना व स्वयं के ऊपर खर्चा करना बताया एवं  नाबालिग आरोपी से 30,000 रूपया कुल जुमला किमती 3,00,000 रू को गवाहों के समक्ष मेमोरंडम कथन लेकर मुताबिक जब्त किया और आरोपी रामप्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news