बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा जनपद के जिम्मेदारों की सूचना के बगैर जनपद के पुराने आवास तोड़ कर जमीदोज कर दिया गया है, जिसकी भनक तक जनपद को नहीं लगी है। जनपद पंचायत ने पुराने आवासीय परिसर को तोड़े जाने पर आपत्ति दर्ज कराया है।
कन्या स्कूल परिसर और बस स्टैंड के बीच करीब जनपद पंचायत का 1960 से पूर्व बनाए गये कर्मचारी आवास को नगर पालिका द्वारा जनपद के जिम्मेदारों को बगैर किसी पूर्व सूचना के तोड़वा दिया गया है। करीब 4 हजार स्कवेयर फीट से अधिक पर बने निर्माण को गुपचुप तरीके से तोड़ दिया गया है।
निर्माण किया तो कल हमें जमीन कहां मिलेगी
पालिका द्वारा जनपद के पुराने आवास को बगैर विश्वास में लिये तोड़े जाने पर सवाल उठाया जा रहा है। जनपद के जिम्मेदारो ने बताया जमीन जनपद की है और विभाग के जानकारी के बगैर पूर्व निर्मित भवन को तोड़ दिया गया है। चूंकि उक्त भूखंड पर कर्मचारियों के लिए आवास बनाकर दिया गया था जिसमे जनपद के कर्मचारी दशकों तक रहते रहे हैं। हालांकि पांच साल पूर्व भवन के कंडम होने के कारण कर्मचारियों ने रहना छोड़ दिया था पर आने वाले दिनों में नया भवन बना कर कर्मचारियों केा आबंटित किये जाने की योजना जनपद द्वारा बनाया जा रहा था कि पालिका द्वारा योजना को ही मटियामेट कर दिया गया है।
हम नहीं बना रहे हैं, स्कूल का हिस्सा है - सीएमओ
जनपद का पुराना आवास तोड़े जाने पर सीएमओ नगर पालिका भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान तोडऩे का आदेश दिया गया था जिसका पालन किया गया है। वहीं इस पर पालिका द्वारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है बल्कि स्वामी आत्मानंद स्कूल का हिस्सा में उक्त भूखंड को शामिल किया गया है।
जनपद की पुरानी जमीन है- सीईओ पात्रे
बेमेतरा जनपद पंचायत सीईओ चंद्रप्रकाश पात्रे ने बताया कि उक्त भूखंड जनपद का है। निर्माण किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराया जायेगा। बहरहाल तोड़े जाने की जानकारी उनको नहीं दी गई है।