बेमेतरा

सडक़ चौड़ीकरण में प्रभावित किसानों को मुआवजा सहित कई मांगें
30-May-2023 2:40 PM
सडक़ चौड़ीकरण में प्रभावित किसानों  को मुआवजा सहित कई मांगें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई।
जनचौपाल में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आए आम नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष मांग, शिकायत एवं समस्या से संबंधित 51 आवेदन प्रस्तुत किए।

जनचौपाल में आए ग्राम देवादा निवासी उत्तरा निषाद ने भगनी प्रसुति योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। मां शक्ति स्व-सहायता समूह नवागढ़ के महिलाओं ने लघु उद्योग विभाग से सहायता राशि प्रदाय करने के लिए आवेदन दिए। ग्राम कोहडिय़ा निवासी राजेश्वरी पुरी गोस्वामी एवं सुमन पुरी गोस्वामी ने ग्राम चाकापेण्ड्रा से गाड़ामोर होते हुए ग्राम प्रतापपुर तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित हुए कृषि भूमि का मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। 

ग्राम देवरबीजा निवासी श्यामकली निषाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र देवरबीजा में सहायिका भर्ती में की गई अनियमितता की पारदर्शिता से जांच करने के संबंध में आवेदन दिया। 
ग्राम मउ निवासी ईश्वर, बलदेव, हेमलता, दौलत लखेश्वर, रामेश्वरी ने अपने स्वामित्व के कृषि भूमि पर स्थायी बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क पटाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन एवं बिजली पोल स्थापित नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम गांगपुर निवासी मनोज कुमार वर्मा ने दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने के सबंध में आवेदन दिया। ग्राम मोहतरा निवासी फेरहा ने एक साल से निराश्रित पेंशन नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। 

ग्राम सुरुजपुरा निवासी बोधन राम सिन्हा ने नक्शा त्रुटि सुधार करवाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम अकोली निवासी सुकालू राम ने नामांतरण एवं अभिलेख दुरुस्ती कराये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम करचुआ निवासी बलराम यादव एवं लक्ष्मण यादव ने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत बेरलाकला में अवैध रूप से बबूल वृक्ष की कटाई एवं अवैध मुरुम खनन करने वालों के उपर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिए। ग्राम भटगांव निवासी केतुसिंह बैस ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। शाला प्रबंधन समिति हरदास ने नए शाला भवन की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बटार निवासी राजेश दत्त दुबे ने धान की बोनस राशि (प्रथम किस्त) प्रदान किए जाने के लिए आवेदन दिए। ग्राम जेवरी निवासी गणेश राम ध्रुव ने बैटरी चलित ट्रायसिकल दिलाने के लिए आवेदन दिया।

इसके अलावा जनचौपाल में आवाजाही रास्ते से कब्जा हटवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दिलाये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वेतन भुगतान करने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, पट्टा प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news