बेमेतरा

क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कार्य कर रहा हूं-रविंद्र
30-May-2023 3:21 PM
क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कार्य कर रहा हूं-रविंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई।
जन्मदिन तो एक बहाना हैं, मैं क्षेत्र की जनता से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। यह उनके ही आशीर्वाद का परिणाम हैं कि आपका रविंद्र चौबे 45 सालों से राजनीति व क्षेत्र और आप सब की सेवा कर रहा हैं। आप सभी का आशीर्वाद मुझे व मेरे परिवार को भरपूर मिलता आ रहा हैं, जिसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए पूरे ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से कार्य कर रहा हूं, जिसमें कोई कमी नहीं आयेगी।

उक्त बातें प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने साजा विधानसभा मुख्यालय में आयोजित जन्मोत्सव समारोह में कहीं। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देख ले, कहां क्या हुआ हैं। क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल, कालेज, सोसायटी, सडक़, बिजली, पानी, सिंचाई, सीसी रोड, भवन, शासकीय कार्यालय सब हो रहा हैं। किसानों के लिए खाद, बीज, खरीदी केंद्र, बैंक, किसान कुटीर सब कुछ किया जा रहा हैं, आगे और भी बहुत कुछ होना हैं। साजा मेरा घर, गांव, क्षेत्र हैं, मुझे क्षेत्र का सब कुछ पता हैं किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं हैं। अभी आगे और बहुत कुछ विकास कार्य होने वाला हैं, जिसको किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

बीरनपुरकांड पर भाजपा को लिया आड़े हाथों 
साजा क्षेत्र के बीरनपुर में हुए कांड को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि साजा शांत व खुशहाल क्षेत्र हैं, यहां आकर किसी को राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं हैं। ग्राम बीरनपुर की घटना को लेकर भाजपा के नेता यहां आकर बेमतलब की राजनीति कर माहौल को खराब कर रहे थे । इस प्रकार की राजनीति अच्छी नहीं हैं, अगर उनको कुछ करना हैं तो संबंधित पीडि़तों के लिए करें, कौन रोक रहा हैं, अगर जितने नेता आए थे अगर वहीं लोग पीडि़त की मदद के लिए 1-1 लाख देते तो लगभग 25-30 लाख की मदद हो जाती, मगर उनको तो सिर्फ राजनीति करना हैं, माहौल बिगाडऩा हैं।

समारोह में साजा विस के जनप्रतिनिधि   व कार्यकर्ता रहे उपस्थित 
समारोह में में अविनाश चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पुन्नीलाल पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंसी पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष शालिनी जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, साजा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, सुमित चौबे, परमानंद साहू, नपं उपाध्यक्ष युगेश्वर सोनी, अवधेश गोयल, खेमेश्वरी साहू, दिनेश साहू, नरेंद्र यादव, संतोष यादव, बंटी जैन, शांता निर्मलकर, रोहित वर्मा, राजेश ठाकुर, जनार्दन ठाकुर, विप्लव गौरहा, सुशील निर्मलकर, सोनू, भुजल समेत हजारों कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधि, नगरवासियों की उपस्थिति रही।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया
विधानसभा मुख्यालय साजा में 28 मई को लोकार्पण, भूमिपूजन, जन्मोत्सव व जन सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री ने नगर पंचायत साजा में नवनिर्मित कांग्रेस भवन, नगर भवन, कन्या हाई स्कूल भवन, कृषि विभाग कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

वहीं अधोसंरचना मद के विभिन्न कार्यों 3 करोड़ व ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण 50 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। साथ ही अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किए। नगर पंचायत साजा द्वारा मंत्री चौबे के जन्मदिन उत्सव व जन सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम नगर के पुराना बाजार चौक के दुर्गा मंच पर रखा गया था। जहां पर मंत्री चौबे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगर सहित क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पुष्पहार, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत, सत्कार किया गया। मंत्री ने जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news