दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 मई। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के अंतर्गत भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने निगम के अधिकारियों से आगामी किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की है। जहां भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जारी किये गये दिशा निर्देशों तथा कार्ययोजना से महापौर निर्मल कोसरे को आयुक्त अजय त्रिपाठी सहित उच्चाधिकारियों ने अवगत कराया। निगम आयुक्त ने बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए स्वास्थ्य सफाई विभाग को इस प्रकार कार्य करने निर्देश प्रदान किये गया है-
1-प्रत्येक तालाब की सफाई जिसमें भिलाई-चरौदा क्षेत्र के प्रमुख बढे 17 तालाब शामिल रहेगे। साथ ही छोटे तालाबों के रखरखाव सहित उनके आसपास गंदगी ना पसरने देना, जिससे पानी के दूषित होने की संभावना को समाप्त किया जा सकेा।
2- शहर के सभी बढे नालो में अटके कचढे और पानी के साथ बहकर आने वाले लकड़ी, प्लास्टिक एवं अन्य गंदगी को निकालकर नाली में पानी के प्रवाह को सुगम रखना जिससे दुर्गंध या बदबू फैलने की स्थिति को रोका जा सके। साथ ही शहर के अंदरूनी कॉलोनी की नालियों की सप्ताह में दो बार सफाई।
3-शहर के प्रमुख स्थानों जैसे चौक-चौराहों, हाट-बाजार, रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड तथा यात्री प्रतिक्षालय के निकट वाले पेटिंग के माध्यम से सफाई और साफ-सुथरा माहौल आस-पास बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित करना।
4-शहर के बाजार, सब्जी मार्केट, मटन मार्केट कपड़ा एवं बर्तन मार्केट में दिन में दो बार कचरे का उठाव करते हुये निपटान करना। इन सभी कार्यों से नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए अपने उपलब्ध संसाधनों से प्रतियोगिता में शामिल होकर स्वच्छता रैंकिंग में अग्रसर होगा।