रायपुर
आवास के लिए धरना..
30-May-2023 3:46 PM

शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण लिए निगम से राशि मंजूर न होने की वजह से हितग्राहियों ने अपने मकान आधे अधूरे छोड़ रखे हैं। निगम से मदद न मिलने को लेकर आज पार्षद दीपक जायसवाल के नेतृत्व में 37 हितग्राही परिवारों ने निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया। बताया गया कि केन्द्र सरकार से तो राशि निगम को प्राप्त हो चुकी है, लेकिन हितग्राहियों को नहीं दिया गया। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’