रायपुर

पानी का मोल चुकाना होगा, जलाशय खाली करने वाले फूड इंस्पेक्टर को
30-May-2023 3:46 PM
पानी का मोल चुकाना होगा, जलाशय खाली करने वाले फूड इंस्पेक्टर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई।
अपने मोबाईल के लिए पूरे जलाशय को खाली करने वाले पखांजुर के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को पानी का मोल चुकाना होगा। एसडीओ जलसंसाधन ने 53 हजार रूपए जमा करने का आदेश दिया है। राजेश को यह रकम 10 दिनों के भीतर जमा करनी होगी। इस संबंध में एसडीओ ने कल ही जिला कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें एसडीओ आरएल धीवर ने जलाशय खाली करने को लेकर अपने किसी भी आदेश से इंकार किया। इस जवाब पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने सचिव जल संसाधन मंत्रालय रायपुर को पत्र भेजकर धीवर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। 

इस घटनाक्रम की अगली कड़ी के रूप में एसडीओ ने यह आदेश निकाला है। एसडीओ ने कहा है कि परलकोट जलाशय के वेस्टवियर सिस्टम से 21 मई को पानी बाहर अपव्यय जो गैर कानूनी तथा छत्तीसगढ़ सिंचाई अधीनियम के तहत दंड की श्रेणी में आता है। विभाग की अनुमति के बिना जलाशय में भरे 4104 घन मीटर जल (21 लाख किलो लीटर) का अपव्यय किया गया। विभाग के जल दर के अनुसार 10.50 रूपए प्रति घन मीटर की दर से रूपए 43092 तथा दंड के रूप में 10 हजार रूपए राशि जमा करने कहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news