रायपुर

रायल इंडस्ट्रीज प्रबंधन पर एफआईआर
30-May-2023 3:51 PM
रायल इंडस्ट्रीज प्रबंधन पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई।
उरला की एक फैक्ट्री में आग लगने से एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ  पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह शिकायत वहीं के एक स्टाफ ने पुलिस से की थ। इस शख्स ने घटना को अपनी आंखों से देखा था। शिकायत के बाद  उरला पुलिस ने कंपनी प्रबंधन पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण की कमी और लापरवाही को लेकर केस दर्ज किया है। जांच के बाद आग लगने की वजह भी सामने आ गई है। 

फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में ग्लैंडर कटर मशीन से ग्रिल को काटा जा रहा था। इसी दौरान मशीन से निकलने वाली चिंगारी पास ही रखें पेंट और थिनर के डिब्बों में जा गिरी। इसमें जैसे ही चिंगारी पड़ी, आग तेजी भडक़ उठी। चारों तरफ काला धुआं फैल गया। फिर यह आग बढ़ते हुए ऑफिस तक पहुंच गई। जहां अकाउंट सेक्शन में काम कर रहे एक ऑफिस बॉय की आग में झुलसकर मौत हो गई। वह जिंदा ही जल गया था। 

सिंघानिया चौक में रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का फेब्रिकेशन डिवीजन है। यहां 24 मई को सुबह 10.30 बजे के आस-पास कंपनी के अंदर से आग और काला धुआं उठने लगा था। इसके बाद कर्मचारी हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लग गए। इस बीच एक ऑफिस बॉय विकास चंद्राकर(25)आग की चपेट में आ गया था। मृतक कवर्धा का रहने वाला था। जब आग लगी तो थिनर और पेंट के डिब्बे पास में रखे थे। उसी तेल की वजह से आग फैलती चली गई और धीर-धीरे करके कंपनी के एक बड़े हिस्से तक आग फैल गई। 4-5 किलोमीटर दूर तक लोगों ने धुएं का गुबार देखा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news