रायपुर

रायपुर, 30मई। विधानसभा इलाके में पुरानी बात को लेकर मारपीट चाकूबाजी हो गई। मोहल्ले के बदमाशों ने मजदूर के बेटे विशाल विश्वकर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस ने धरमू और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से धारदार चाकू को जब्त कर कार्रवाई की गई।
विश्वनाथ विश्वकर्मा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूलत: ग्राम दल्की पटवा मूसापल्ली उड़ीसा का रहने वाला है। जो आमासिवनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है। और रोजी मजदुरी का काम करता है। रविवार की शाम करीबन 06:00 बजे उसके बेटे विशाल विश्वकर्मा को मोहल्ले के ही रहेन वाले धरमू विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा और समीर सोरेन ने किसी पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर धरमू और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर हत्या करने की नियत से अपने पास रखें चाकू से विशाल को मारकर घायल कर वहां से फरार हो गए। घायल का इलाज कराया गया।