रायपुर

ओडिशा से निट्रावेट-10 व अल्प्राजोलम लाकर शहर के आउटरों में बेच रहे, 7 गिरफ्तार
30-May-2023 3:54 PM
ओडिशा से निट्रावेट-10 व अल्प्राजोलम लाकर  शहर के आउटरों में बेच रहे, 7 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई।
मुजगहन  इलाके में सेजबहार स्थित गुलशन वाटिका के पीछे मैदान के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ मुख्य आरोपी जाफर अली सहित सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। इनके कब्जे से 1520 स्टीरप प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 एवं अल्प्राजोलम कीमत 7 हजार  रूपए एवं बिक्री रकम 1400 रूपए को जप्त किया। आरोपियों के पास से 5 मोबाईल वेन्यू कार सीजी 04एनडी 9182 तथा स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 04 एनयू 4374 को भी जब्त किया।

पुलिस के मुताबिक रविवार को मुजगाहन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की सेजबहार स्थित गुलशन वाटिका के पीछे खाली स्थान में दो कार सवार कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिस पर मुजगहन पुलिस और एण्टी क्राईम साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने  मुखबीर के बताए गाड़ी नम्बर हुलिये और स्थान को चिंहांकित कर व्यक्तियों की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम धनीराम सोनवानी उर्फ बंटी सोनवानी, संजय विश्वकर्मा, विवेक वर्मा, मोह0 शाहिद, आशीष मार्को उर्फ लक्की मार्को, जाफर अली निवासी रायपुर होना बताया। एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को भी पकड़ा । कार की तलाशी लेने पर उनके पास निट्रावेट-10 एवं अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 एवं अल्प्राजोलम को उड़ीसा से लाना बताया । जिस पर 6 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक सहित 7 लोगों को  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1520 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 एवं अल्प्राजोलम बिक्री रकम 1400रूपए और उनके पास से 5 मोबाईल  वेन्यू कार सीजी 04 एनडी 9182 तथा स्विफ्ट डिजायर  सीजी 04 एनयू 4374 को जप्त कर धारा 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई  की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news