रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई। पांचवी टेनि कॉईट वल्र्ड चैंपियनशिप के इंडिया कैंप के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रियांशु केसरवानी एवं वर्षा वर्मा का चयन हुआ था!
इंडिया कैंप 10 मई से 22 मई तक वेलम्मल इंजीनियरिंग कॉलेज मद्रास (तामिलनायडु) में टेनि कॉईट फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया उक्त प्रशिक्षण शिविर में छ. ग. के दोनो खिलाड़ी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुऐ केम्प में देश के विभिन्न राज्यों से चुने गये 43 उतकृष्ट महिला ,पुरुष खिलाडियो ने हिस्सा लिया छ .ग. के दोनो खिलाड़ी राष्ट्रीय पदक विजेता एवं अनुभवी खिलाड़ी है। राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में अंतिम रूप से चयनित भारतीय टीम की घोषणा टेनि कॉइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सी ई ओ बी एस नागराज एवं टी के एफ आई के महा सचिव आदिल यादिया ने भारतीय टेनि काईट टीम की घोषणा की जिसमें छ. ग. के दो खिलाड़ी कु वर्षा वर्मा , एवं प्रियांशु केसरवानी का चयन जुनियर(,23 वर्ष आयु से कम) में किया गया, विश्व स्पर्घा 30 सितम्बर2023 से 8 अक्टूबर2023 तक द.अफ्रीका के प्रिटोरिया म्यूनिसपल रिक्रेसन क्लब में आयोजित है! टीम साऊय आफ्रीका में आयोजित पांचवी विश्व टेनिकॉईट स्वर्घा में हिस्सा लेगी ! इंडिया टीम में चयन पर राज्य के दोनो खिलाड़ी को छग टेनिकॉईट संघ के संजय शर्मा, नेशनल रेफ्री एवं प्रशिक्षक जया लक्ष्मी , वरुण पाण्डे, राष्ट्रीय खिलाड़ी संध्या वर्मा, लक्ष्मी साहू , संजय , सोन कर ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।