रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई। अभनपुर इलाके में घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर का केजवील चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का सामान को जब्त किया।
पुनीत राम साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नबंर 2 अभनपुर मे रहता है। और खेती किसानी का काम करता है। प्रार्थी के पास तीन ट्रेक्टर है, साथ ही मताई कराने के लिए ट्रेक्टर का केजवील है, जिसे वह अपने घर के सामने रखा था। दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के बाहर रखें ट्रेक्टर का 2 केजवील कीमत करीबन 30,000 रूपये को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर निकेश यादव हनुमान मंदिर के पीछे सूर्या नगर गोगांव निवासी एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रेक्टर का 2 केजवील कीमती करीबन 30,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त टाटा एस वाहन जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।