दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 30 मई। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अंतर्गत आने वाले अदिति विहार में मोनू साहू ने अपने दादा स्व रणछोर साहू और दादी स्व. फगनी साहू के स्मृति में 1100 वर्गफूट जमीन दान में दिए। जिसका अनुमानित कीमत 9 लाख रूपये है। उस स्थान में मंदिर निर्माण के लिए 51000 रुपए नगद राशि भी दिए उक्त स्थान पर मोनू साहू के पिताजी खोमलाल साहू एवं माता दुलारी साहू एवं अदिति विहार के निवासियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शिव लिंग का स्थापना किया गया।
भविष्य में मंदिर निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्गेश साहू, जगदीश प्रसाद दुबे, लव शर्मा महराज, प्रकाश अग्रवाल, विनोद चंद्राकर, मदन साहू, जनक साहू, पार्वती साहू, देवेंद्र साहू, संतोष साहू, नरेश ठाकुर, सुबोध विश्वकर्मा, खिलेश देवांगन, अजीत बिसेन, रविन्द्र साहू, विजय देवांगन, हेमंत अग्रवाल एवम समस्त अदिती विहार कॉलोनी वासी एवं अम्लेश्वर के लोग उपस्थित रहे।