बलौदा बाजार
राष्ट्रीय खेल के लिए तनीषा का चयन
30-May-2023 6:16 PM

भाटापारा, 30 मई। टारगेट बाल टीम मे तनीषा नामदेव का राष्ट्रीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ टीम मे चयन हुआ है। तनीषा नामदेव शिक्षक राजेश नामदेव की पुत्री और पंचम दीवान गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव की भतीजी है।
तनीषा को सभी मित्रों एवं परिजनों ने भाटापारा सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।