बस्तर

शाम को कपड़ा धोने निकली थी घर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मई। दंतेवाड़ा जिले के गांव में एक विवाहिता महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने की जानकारी मिलते ही गांव में हडक़ंप मच गया, वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची, जहां शव को पीएम के लिए भेजा गया, वहीं शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया गैंगरेप के बाद हत्या की बात सामने आई है।
परिजनों के अनुसार, रविवार की शाम करीब 6 बजे 25 वर्षीय विवाहिता कुएं से पानी भरने गई थी। घर से कुआं महज 500 मीटर की दूरी पर बताई जा रही थी, शाम 7 से 8 बजे के बीच तक विवाहिता घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने निकल पड़े, अंधेरे की वजह से टॉर्च की रोशनी से महिला की तलाश शुरू किया गया। परिजन और गांव के ग्रामीण सबसे पहले कुएं के पास पहुंचे। जहां विवाहिता द्वारा अपने पति के कपड़े को धोने लाई थी। हालांकि वहां विवाहिता तो नहीं दिखी, लेकिन उसके पति का कपड़ा जरूर दिखा, कुएं के आस-पास विवाहिता को ढूंढा गया। उसे खोजते हुए परिजन और ग्रामीण आगे बढ़े ही थे कि कुछ दूरी पर बाल्टी फेंकी हुई बरामद हुई। जिस जगह बाल्टी मिली उसके दूसरे साइड झाडिय़ों के पास घसीटने के भी निशान भी दिखाई दिए, जिसके आधार पर ग्रामीण आगे बढ़ते गए, कुएं से करीब 60 मीटर और विवाहिता के घर से करीब 500 मीटर दूर झाडिय़ों के पीछे महुआ पेड़ के नीचे विवाहिता की नग्न अवस्था में लाश मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता का गला कपड़े से लपेटा हुआ था। उसके आधे कपड़े लाश के कुछ दूरी पर पड़े हुए थे, जो पूरी तरह से फटे हुए थे। विवाहिता के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। रात में ही फौरन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर गांव वालों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जहां हमारे गांव की विवाहिता के साथ दरिंदगी हुई है, उसी जगह पर रोजाना जुआरियों और नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। बाहर के नशेड़ी यहीं आकर रात करीब 12 बजे तक डेरा जमाए रहते हैं।
गांव वालों ने भारी मात्रा में शराब की बोतलें, नशे की सिरप, सिगरेट के पैकेट भी पुलिस को दिखाया, गांव वालों का कहना था कि कई बार मना भी किया लेकिन, नशेड़ी उल्टा हमें ही धमकाते थे। मारने की धमकी देते थे, इसलिए हम उनसे उलझते नहीं थे। अब हमारे गांव की महिला के साथ इस तरह की दरिंदगी हुई है।
डीएसपी ने बताया कि परिजनों का कहना है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जाँच चल रही है। पोस्टमार्टम हो चुका है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।