सरगुजा

टीबी मुक्त बनाने लोगों को किया जागरूक
30-May-2023 8:31 PM
टीबी मुक्त बनाने लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 मई। अंबिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुखरी में जन-समस्या शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के बारे में बताया।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत उपस्थित ग्रामीणों और पीआरआई सदस्यों को टीबी से फैलने वाली बैक्टीरिया के बारे में बताया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरपंच बिलासो बाई मरकाम, फतेहपुर सतेंद्र कुमार पैकरा और रनपुर कला राम सिंह को संभावित मरीज मिलने पर उनकी जांच व उपचार के लिए बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 3 ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

साथ ही सरस्वती विश्वकर्मा जिला कार्यक्रम समन्वयक पीरामल फाउंडेशन के द्वारा टीबी मुक्त देश व ग्राम पंचायत बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जन-समस्या शिविर में आए सभी लोगो को टीबी के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही टीबी के लक्षण- दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, छाती दर्द, खंखार इत्यादि दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल अंबिकापुर में जांच कराने के लिए सलाह दी। साथ ही ग्राम पंचायत सुखरी के सचिव अजय गुप्ता  से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने के लिए चर्चा की गई। ताकि गांव और शहर से टीबी रोग को दूर किया जा सके ताकि टीबी बिमारी को जड़ से खत्म कर देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news