कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मई। आगामी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। आज भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर बस्तर प्रवास के दौरान कोण्डागांव पहुंचे भाजपा युवमोर्चा के द्वारा बाइक रैली के द्वारा भव्य स्वागत किए गया। तत्पश्चात फारेस्ट आक्शन हॉल में भाजपा जिलाकार्यसमिति की बैठक ली गई।
बैठक में ओमप्रकाश माथुर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा-कांग्रेस अब पूर्ण रूप से घबराई हुई है, चुनाव में उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं। पिछले चुनाव में विभिन्न वादे जो किए गए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं, जिससे जनता में आक्रोश है। भाजपा के कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें, सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंच कर राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष रखे एवं केंद्र की योजनाओं को समस्त जनता को लाभ दिलाए एवं मोदी जी के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखे।
श्री माथुर ने केशकाल विधानसभा एवं कोण्डागांव विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली एवं कमेटी के कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिला प्रभारी महेश जैन, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, संजय पांडे, लक्ष्मी ध्रुव, जसकेतु उसेंडी, जैनेंद्र ठाकुर, ललित देवांगन, सोनमणि पोयाम, दीपेंद्र नाग, कृष्णा पोयाम, मंगतू मंडावी, मीनू कोर्राम, गणेश दुग्गा, कुलवंत चहल, सुभाष पाठक, संजू पोयाम,बंटी नाग, प्रतोश त्रिपाठी, संतोष पात्र, विक्की रवानी, सुभम संचेती, दिलावर कपाडिय़ा,नानू सेन,अविनाश सोरी, महेंद्र पारख, प्रिंस ढिल्लन आदि उपस्थित रहे।