बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मई। मंगलवार की सुबह कुरंदी के ग्राम बड़ेपारा में करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया, वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, वहीं घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। यह पूरी घटना नगरनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुरंदी के बड़ेपारा निवासी पूरन भारती (45 वर्ष) मंगलवार की सुबह अपने घर से कुछ दूरी स्थित जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान गांव के किसी युवक के द्वारा जंगली सूअर के शिकार के लिए बिजली के मैन लाइन से तार को खींचते हुए करंट ले गया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया, वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई, वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, जबकि करंट लगाने वाले युवक की तलाश की जा रही है।