बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मई। बस्तर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा है कि पवित्र गौमाता के नाम पर कांग्रेस सरकार में करोड़ों का गौठान घोटाला उजागर होने से कांग्रेसी बौखला गये हैं और गौठान घोटाले का सच छिपाने, लोगों का ध्यान भटकाने बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा भाजपा के चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान को नौटंकी बताने के बयान पर पलटवार करते हुये पूर्व भाजपा विधायक डॉ. सुभाऊ ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। बविप्रा अध्यक्ष श्री बघेल में साहस है तो साथ निरीक्षण कर गौठानों में किये गये भ्रष्टाचार के साक्षी बने।
डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि गोठान घोटाला देखने के लिये दूर देहात जाने की ज़रूरत नहीं है। बस्तर नगर पंचायत में और ग्राम चपका में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो आदर्श गौठान का उद्घाटन किया था। यह दोनों ही गोठान भ्रष्टाचार की कहानी बता रहे हैं। इन गौठानों का निरीक्षण करने पर एक भी गाय, मवेशी तक नहीं मिले, वीरान पड़े गोठानों में कोई आदमी नहीं, पानी का भी इंतजाम नहीं है। खाली पड़े जर्जर हो रहे गोठान में झाडिय़ां, घास उग गई हैं।
डॉ. सुभाऊ ने घेराबंदी करते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन गौठानों को आदर्श बताकर उद्घाटन कर रहे हैं, उन्हीं गौठानों में घोटाला व भ्रष्टाचार हो रहा है तो पूरे छत्तीसगढ़ में बनताये जा रहे करीब दस हजार गौठानों में बेधडक़ हुये करोड़ों के घोटाले का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
डॉ. सुभाऊ ने कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से बच नहीं सकती। 1300 करोड़ के करीब गोठान घोटाले को अंजाम दिया गया है। जनता की अदालत में कांग्रेस के ऐसे कारनामे का फैसला जल्द ही होगा।