दन्तेवाड़ा

भू-अर्जन के लिए सुनवाई 21-22 को
30-May-2023 8:54 PM
भू-अर्जन के लिए सुनवाई 21-22 को

 दंतेवाड़ा, 30 मई। कार्यालय कलेक्टर एवं पदेन उप सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्रमांक 862/भू-अर्जन ग्राम पोरोकमेली एवं क्रमांक 866/भू.अ. 2023 के द्वारा ग्राम भांसी के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

इसके अनुसार जिला दंतेवाड़ा तहसील बड़े बचेली ग्राम पोरोकमेली (4.40 हे.) एवं ग्राम भांसी (11.265 हे.) बैलाडिला लौह अयस्क परियोजना निक्षेप क्रमांक 04 के खनन पट्टे के बाहर के क्षेत्रों में अनुषांगिक गतिविधियों हेतु  भूमि का भू-अर्जन लोक प्रयोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा आशायित है उपरोक्त उल्लेखित भूमि के अर्जन हेतु सामाजिक समाघात निर्धारण के अध्ययन के संबंध में सुनवाई दिनांक 21 (भांसी हेतु) और 22 जून ग्राम (पोरोकमेली हेतु) को समय प्रात: 11 बजे कार्यालय ग्राम पंचायत भांसी में नियत की गई है।

 इस संबंध में ग्राम पोरोकमेली एवं भांसी में प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की संख्या 10-10 है। परियोजना की कुल लागत (पोरोकमेली में 821.147 लाख ) एवं (भांसी में 821.14710 लाख) अनुमानित है। प्रस्तावित सामाजिक  समाघात की प्रतिपूर्ति के लिए उपाय तथा उस पर होने वाले संभावित व्यय (पोरोकमेली हेतु 18 लाख 11 हजार 402) एवं (भांसी हेतु 32 लाख 94 हजार 334) भू-अर्जन शाखा में जमा किया गया है।

परियोजना से होने वाले लाभ के तहत लौह अयस्क खनन में वृद्धि, शासन को आय में वृद्धि तथा प्रत्यक्ष प्रभावित ग्रामों में विकासात्मक कार्य सम्मिलित है। उपरोक्त भूमि अर्जन के संबंध में किसी व्यक्ति, संस्था या अन्य किसी व्यक्ति को कोई जानकारी अथवा सुझाव देना हो तो निर्धारित तिथि समय एवं स्थान पर दी जा सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news