बलौदा बाजार

नहाने गई थी दोनों
बलौदाबाजार, 31 मई। पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोसमंडी में बीती रात तालाब में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पलारी थाने में दी। पलारी पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
कोसमंडी निवासी दो बच्चियां नम्रता वर्मा (7 वर्ष) एवं पायल सायतोड़े (7 वर्ष) मंगलवार शाम खेलते-खेलते गांव के तालाब की ओर गई थी और पचरी में नहा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई , जिससे पानी में डूबने से इन दोनों बच्चियों की मौत हो गई ।
परिजनों को इसकी जानकारी रात 8 बजे लगी। जब बहुत देर तक बच्चियां घर वापस नहीं लौटी तो इनके परिजन खोजते हुए तालाब की ओर गए, जहां किनारे पचरी पर इन बच्चियों के कपड़े रखे हुए थे।
अनहोनी की आशंका से इन्होंने तालाब के पास जाकर देखा तो एक बच्ची का शव पचरी के नजदीक तैरते मिला, वहीं दूसरी बच्ची का शव 10 मीटर दूर गहरे पानी के पास था। तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पलारी थाने को दी।
पुलिस ने गांव के पहुंचकर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर मृतक बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।